मोतिहारी सेंट्रल जेल में आपसी सौहार्द के मिशाल बने हिंदू-मुस्लिम बंदी

मोतिहारी सेंट्रल जेल मुस्लिम बंदियों ने रमजान के पावन महीने में रोजा रखा, उसके बाद ईद के दिन मुस्लिम बंदियों के साथ नमाज अदा की.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:05 PM

मोतिहारी.सेंट्रल जेल मोतिहारी में ईद उल फितर बड़े धूमधाम से मनाया गया. नमाज अदा करने के बाद आपसी भाईचारे के बीच मुस्लिम बंदियों ने एक दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद दी. यहां कौमी एकता के मिशाल दो हिंदू बंदी भी बने. दोनों हिंदू बंदियों ने रमजान के पावन महीने में रोजा रखा, उसके बाद ईद के दिन मुस्लिम बंदियों के साथ नमाज अदा की. गुरुवार को ईद को लेकर सेंट्रल जेल में उत्साह का माहौल था. जेल प्रशासन ने ईद को लेकर पूरी तैयारी की थी. सेवईयां व तरह-तरह का पकवान बना था. जेल प्रशासन की मदद से कठिन तप का यह त्योहार आसानी से पूरा हो गया. इस बार तीन सौ मुस्लिम बंदियों ने रोजा रख अल्लाह की इबादत की. वहीं गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया. जेल अधीक्षक बिधु कुमार ने बताया कि सुबह में तीन सौ बंदियों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआ मांगी. उन्होंने बताया कि रूस्तम खान, शमशेर आलम, मुस्लिम मियां, मो नसीम, शेख वाजीद, नेयाज सहित तीन सौ मुस्लिम बंदी के साथ चंद्रमा पाण्डेय व नितेश मिश्र ने भी ईद का त्योहार मनाया.

Next Article

Exit mobile version