12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम परिसीमन वाले वार्ड में कैंप लगा होगा होल्डिंग निर्धारण

नगर निगम क्षेत्र परिसीमन में आने वाले सभी तरह के व्यवसायिक व आवासीय मकानों को होल्डिंग निर्धारण होगा.

मोतिहारी. नगर निगम क्षेत्र परिसीमन में आने वाले सभी तरह के व्यवसायिक व आवासीय मकानों को होल्डिंग निर्धारण होगा. इसको लेकर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर आगमी 26 सितंबर से वार्डवार कैंप आयोजित होंगे. जिसमें व्यवसाय व आवासीय मकान का होल्डिंग निर्धारण के लिए आवेदन जमा किया जायेगा. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वैसे वार्ड जो पंचायत से कटकर निगम क्षेत्र में समाहित हुआ है. उन सभी वार्ड क्षेत्रों में स्थिति व्यवसायी व आवासीय भवनों का होल्डिंग निर्धारण करना निगम के राजस्वहीत में श्रेष्कर होगा. बीते लगभग 3 साल में होल्डिंग निर्धारण की गति संतोषजनक नहीं है. ऐसे में उक्त क्षेत्रों में कैंप लगाकर होल्डिंग निर्धारण प्रक्रिया को गति देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है. इसके लिए संबंधित वार्ड में शिविर को ले स्थल चयन करते हुए तिथि निर्धारित की गयी है. वही कर संग्रहन से जुड़े कर्मियों को कैंप के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. नगर आयुक्त ने कैंप में होल्डिंग निर्धारण को ले आवेदन करने की अपील शहरवासियों से की है. वार्ड के चिन्हित स्थल पर तय तिथियों को लगेगा कैंप वार्ड संख्या एक में 26 सितंबर को बंजरिया थाना मिडिल स्कूल, वार्ड 02 में 27 सितंबर को कर्पूरी ठाकुर कॉलेज, वार्ड 03 में 28 सितंबर को सिंघिया सागर मिडिल स्कूल, वार्ड 04 में 30 सितंबर को नकछेद मिडिल स्कूल, कोल्हुअरवा, वार्ड 05 में 1 अक्तूबर को नकछेद मिडिल स्कूल, कोल्हुअरवा, वार्ड 06 में 03 अक्तूबर को सरोजनी कन्या प्र. विद्यालय, वार्ड 07 में 4 अक्तूबर को प्रथमिक विद्यालय ढ़ाका रोड, वार्ड 08 में 5 अक्तूबर को बरकुरवा कमीटी चौक दुर्गा मंदिर, वार्ड 09 में 15 अक्तूबर को माई स्थान पतौरा लाला टोला, वार्ड 10 में 16 अक्तूबर को प्रा. वि. गली नंबर 1 बंगाली कॉलोनी, वार्ड 22 में 17 अक्तूबर को पेट्रौल पंप से बंजरिया गुमटी के पास मंदिर पर, वार्ड 28 में 18 अक्तूबर को गंडक कॉलोनी कैंपस रधुनाथपुर, वार्ड 27 में 19 अक्तूबर को मिडिल स्कूल रधुनाथपुर, वार्ड 24 में 21 अक्तूबर को चिलवनिया स्कूल, वार्ड 29 में 22 अक्तूबर को गंडक कॉलोनी कैंपस रधुनाथपुर, वार्ड 30 में 23 अक्तूबर को रा. मध्य विद्यालय बालगंगा, वार्ड 31 में 24 अक्तूबर को प्रा. विद्यालय हरदिया, वार्ड 32 में 25 अक्तूबर को प्रा. विद्यालय मजुराहा, वार्ड 41 में 26 अक्तूबर को बैरिया मंदिर, वार्ड 42 में 28 अक्तूबर को मिडिल स्कूल चंद्रहिया, वार्ड 43 में 29 अक्तूबर को मनसा माई मंदिर, वार्ड 44 में 30 अक्तूबर को रा. कन्या मध्य विद्यालय, वार्ड 45 में 31 अक्तूबर को रा. कन्या मध्य विद्यालय व वार्ड 46 में 01 नवंबर को पंचायत भवन बसवरिया में कैंप का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें