कोटवा में ऑनर किलिंग, आरोपी पिता गिरफ्तार
कोटवा कररिया की रहने वाली युवती की हत्या ऑनर किलिंग थी. परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को तिरहुत केनाल में फेंक दिया था.
मोतिहारी.कोटवा कररिया की रहने वाली युवती की हत्या ऑनर किलिंग थी. परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को तिरहुत केनाल में फेंक दिया था. हत्या का कारण युवती का दूसरी जाति के लड़के से प्यार करना बताया जाता है. शादी के बाद भी प्यार का नशा कम नहीं हुआ था. ससुराल व मायके से हमेशा प्रेमी के साथ फरार हो जाती थी. इससे परिजन खफा थे. गांव समाज में उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही थी. इसके कारण परिजनों ने मौत के घाट उतारने का फैसला किया.इसके लिए तीन बाहरी लोगों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी. इसके बाद 10 जनवरी को हत्या कर शव को तिरहुत केनाल में फेंक दिया. 11 जनवरी को पुलिस ने उसका शव बरामद किया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या में उसके पिता व मां के अलावा तीन अन्य लोग शामिल थे. वैज्ञानिक अनुसंधान में ऑनर किलिंग का खुलासा हुआ. उसके बाद हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकारी है. साथ ही हत्या में शामिल अपनी पत्नी व तीन अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा किया. उसने बताया कि शादी के बाद भी रौशनी अपने प्रेमी से मिलना-जुलना बंद नहीं कर रही थी. उसे समझाने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन मानने को तैयार नहीं थी. उसे मौत की नींद सुलाने के सिवा दूसरा कोई उपाय नहीं था. छापेमारी में सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है