Motihari News :शिक्षक से आइएएस बनने पर महेश कुमार को किया गया सम्मानित
Motihari News : तालिमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित सामाजिक विज्ञान के शिक्षक महेश कुमार यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस बनने पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नित्यम कुमार गौरव ने सम्मानित किया.
Motihari News : मधुबन. तालिमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित सामाजिक विज्ञान के शिक्षक महेश कुमार यूपीएससी की परीक्षा पास कर आइएएस बनने पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नित्यम कुमार गौरव ने सम्मानित किया. आइएएस मुकेश मूलरूप से मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के तुर्की गांव के महेंद्र साह व मुन्नी देवी के पुत्र हैं. महेश तीसरी बार सफलता प्राप्त पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है. साधारण किसान महेंद्र साह के पुत्र महेश शिक्षक बनने से पहले शेखपुरा सिविल कोर्ट में पदस्थापित रहते यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. इधर, बिहार सरकार के द्वारा बीपीएससी के माध्यम से निकली शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ हुआ. परीक्षा पास करने के बाद मधुबन प्रखंड के तालिमपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के पद पर पदस्थापित रहते अपनी तैयारी जारी रखा. इसके साथ महेश कुमार शिक्षक बनकर एक नजीर पेश की है.
Motihari News : महामारी कोविड की छुट्टी के दौरान की यूपीएससी की तैयारी
आईएएस महेश कुमार ने विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों से अपना लक्ष्य केंद्रित करके नियमित रूप से तैयारी करने की अपील है.नियमित तैयारी करने से सफलता जरूर मिलती है.इसके मार्गदर्शन भी काफी जरूरी है.सरकारी सेवा में कैसे बेहतर तरीके से तैयारी की,इस सवाल का जवाब देते बताया कि शेखपुरा सिविल कोर्ट में क्लर्क पद रहते 2020 में आयी महामारी कोविड की छुट्टी के दौरान यूपीएससी की तैयारी करने का पूरा मौका मिला.फिर बीपीएससी व यूपीएससी की तैयारी जारी रखा.शिक्षक पद नियुक्ति के बाद सिविल कोर्ट से रिजाईन करने के बाद बच्चों को पढ़ाने के साथ ही जो समय मिलता था.इस दौरान अपनी तैयारी जारी रखा.