बेहतर कार्य करने पर सम्मानित हुए डाक अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी

समारोह के दौरान चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य, विकास पदाधिकारी मो शाहिद इकबाल, विपणन कार्यकारणी शुभम कुमार को सम्मानित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:17 PM

मोतिहारी. बिहार में डाक निर्यात केंद्र में चंपारण प्रमंडल का प्रथम स्थान मिलने तथा डाक जीवन बीमा में नया कीर्तिमान स्थापित करने को ले पटना में शनिवार को पटना जीपीओ के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार आदित्य, विकास पदाधिकारी मो शाहिद इकबाल, विपणन कार्यकारणी शुभम कुमार को सम्मानित किया गया. यह सम्मान बिहार डाक परिमंडल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा प्रदान किया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन पुरस्कारों का उद्देश्य न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करना है, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करना है कि वे भी अपने कार्य में उत्कृष्टा प्राप्त करे. इस सम्मान समारोह में डाक महाध्यक्ष उत्तरी मनोज कुमार, डाक महाध्यक्ष पूर्वी पवन कुमार तथा डाक निदेशक शामिल थे. गौरतलब हो कि डाक प्रमंडल डाक निर्यात केंद्र में 26 ग्राहक जोड़े है, जिसमें 13 ग्राहकों ने अपना उत्पाद विदेश तक आसानी से भेज चुके है. डाक निर्यात केंद्र से काफी संतुष्टि मिली है.चंपारण डाक प्रमंडल अगले महिने तक करीब 50 नये डाक निर्यात के ग्राहकों को जोड़ेगा. जीवन बीमा के क्षेत्र में एक पखवाड़े में 102 करोड का व्यवसाय कर एक नया कृतिमान स्थापित किया है. इधर इन अधिकारियों को सम्मान मिलने से कर्मचारियों में हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version