370 हेक्टेयर में होगी फल व फूल की कलस्टर में बागवानी
विभिन्न फसल के तर्ज पर अब बागवानी भी कलस्टर में होगी. उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची, केला आदि का पौधा उपलब्ध करायेगा.
मोतिहारी . विभिन्न फसल के तर्ज पर अब बागवानी भी कलस्टर में होगी. उद्यान विभाग किसानों को कलस्टर में बागवानी के लिए आम, लीची, केला आदि का पौधा उपलब्ध करायेगा. इसके अलावे गेंदा फूल की खेती भी किसान कलस्टर में कर सकेंगे. विभाग ने बागवानी के लिए 335 हेक्टेयर में बागवानी का औपबंधिक लक्ष्य जारी किया है. वही लक्ष्य को 28 कलस्टर में बांटा है. इसके तहत 35 हेक्टेयर में आम के अलावे पांच-पांच हेक्टेयर के तीन कलस्टर में लीची, 10-10 हेक्टेयर के 20 कलस्टर में केला,10-10 हेक्टेयर के पांच कलस्टर में गेंदा फूल की खेती किसान कर सकेंगे.जिले के सभी 27 प्रखंडों के किसान कलस्टर में लीची, केला व गेंदा फूल की खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं. किसानों को योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर मिलेगा. इसको लेकर उद्यान विभाग के द्वारा जिले में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दूसरे राज्यों में एक्पोजर विजिट के साथ प्रशिक्षण भी दे रहा है. मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के अंतर्गत 2024-25 में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 19 किसानों ने 37.41 हेक्टेयर में बागवानी के लिए आवेदन किया है. इसमें केला के लिए दो, लीची के लिए एक व गेंदा फूल की खेती के लिए 16 किसानों ने आवेदन किया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किसान लीची, केला व गेंदा फूल की खेती कलस्टर में करेंगे. विभाग द्वारा किसानों के भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना का लाभ लेने के लिए किसान आनलाइन या जिला उद्यान कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है