आग लगने से 18 लोगों के आशियाने जले, दो लोग झुलसे

बोकानेकला गांव के वार्ड नं 12 में रविवार को अचानक आग लगने से 18 लोगों का आशियाना सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 9:53 PM

पताही. थाना क्षेत्र के बोकानेकला गांव के वार्ड नं 12 में रविवार को अचानक आग लगने से 18 लोगों का आशियाना सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में दो लोग झुलस गये, जिनका उपचार सीएचसी में चल रहा है. वहीं घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर आदि समान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची अग्निशामक कर्मी व स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया था. अग्निपीड़ितों में विष्णु राम, सुरेश राम, लालदेव राम, रामकली देशी, उपेंद्र राम, हरवंश राम, सिकेन्दर राम, अच्छेलाल राम, जयलाल राम, गणेश राम, बासकित राम, हरखित राम, नवल राम, टुनटुन राम, चन्दन राम, शंकर राम, राजेश राम शामिल है. आग को बुझाने के क्रम में शंकर राम एवं रामकली देवी बुरी तरह से झुलस गयी. सीओ नाजनी अकरम ने बताया कि सभी अग्निपीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया है. पीड़ित परिवार को भुखमरी से बचाव को बोकानेकला पंचायत भवन में सामुदायिक किचेन शुरू किया जा रहा है, जहां सभी 18 परिवार भोजन करेंगे. हल्का कर्मचारी द्वारा सूची बनाया जा रहा है, जिसके बाद सभी को सहायता राशि दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version