Loading election data...

कोरल के 300 वोटर कैसे करेंगे मतदान, जब घर और बूथ के बीच है नदी

कोरल के 100 परिवारों के करीब 300 मतदाता आसन्न लोकसभा चुनाव में वोट देने से वंचित रह जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:35 PM

पकड़ीदयाल.कोरल के 100 परिवारों के करीब 300 मतदाता आसन्न लोकसभा चुनाव में वोट देने से वंचित रह जाएंगे. ऐसा इनके घर और मतदान केंद्र के बीच सिकरहना नदी पड़ने के कारण सड़क मार्ग से इनके मतदान केंद्र की दूरी 10 किलोमीटर से ज्यादा है. ऐसा देखा गया है कि पूर्व में हुए चुनाव में कोरल के नदी पार (सिकरहना पश्चमी) के ज्यादातर मतदाता (वृद्ध एवं महिलाएं) वोट देने नही जाते हैं. उक्त मतदान केंद्र का नाम राउम विद्यालय कोरल है. इस मतदान केंद्र 68 की मतदाता सूची में 737 मतदाताओं का नाम शामिल हैं. जिसमे 400 पुरुष मतदाता तथा 337 महिला मतदाता है. उक्त मतदान केंद्र सुन्दरपट्टी पंचायत के वार्ड आठ में स्थित है. केंद्र के बीएलओ तथा ग्रामीणों के अनुसार करीब 100 परिवारों का घर नदी के पश्चिम भाग पिपरा क्षेत्र में अवस्थित है. उक्त भाग भौगोलिक रूप से पिपरा के बंजरिया से रासमंडल के बीच बसा है. आसन्न लोकसभा चुनाव में भीषण गर्मी और ज्यादा दूरी के कारण कोरल के मतदाताओं की दिलचस्पी नहीं दिख रही है. यहां के मतदाता मखन साह, जगरनाथ साह, मैनेजर साह, प्रकाश सहनी, प्रभु सहनी, महंत सहनी, राजदेव साह, मुकेश कुमार,जंगाली साह, लक्ष्मण साह, रामयोध्या राय, नंदलाल साह, ब्रह्मदेव राय सहित दर्जनों मतदाताओं ने बताया कि हमारे यह कोई उम्मीदवार वोट मांगने भी नहीं आता है. सरकारी बाबू लोग भी नहीं आते हैं. क्योंकि ये सभी भौगोलिक रूप से मोतिहारी जिले के पिपरा क्षेत्र में बसते हैं, वोटर शिवहर लोकसभा के हैं. अगर सरकार करें व्यवस्था-सरकार सभी नागरिकों को मतदान करने को अधिक सरल और सुगम बनाने को प्रतिबद्ध है. ऐसे में परिवहन की समुचित व्यवस्था करके,अस्थायी मतदान केंद्र बना के, डाक मतदान की सुविधा देकर तथा चलंत मतदान केंद्र की व्यवस्था कर कोरल के मतदाताओं को वोट देने का अवसर दे सकती है. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कोरल के इस मतदान केंद्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं है. मतदान केंद्र के मतदाताओं की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर समुचित सुविधा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version