पचपकड़ी के बंद घर से मानव कंकाल बरामद
पचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव में दो माह से बंद एक घर के आंगन से पुलिस ने एक मानव कंकाल को बरामद किया है.
पताही (पूचं).पचपकड़ी थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव में दो माह से बंद एक घर के आंगन से पुलिस ने एक मानव कंकाल को बरामद किया है. मानव कंकाल के ऊपर दीवाल में टांगे गये एक साड़ी का फंदा भी बरामद किया है, जिसके नीचे मानव कंकाल गिरा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आई एफएसएल टीम द्वारा मानव कंकाल के सभी अंग एवं साड़ी के फंदे को जब्त कर जांच के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार खोरीपाकड़ गांव के अनिता देवी जो दो माह से अपने बेटी के घर फेनहारा थाना के कालुपाकर गांव में रह रही थी. वह मंगलवार को अपने घर राशन लेने आई थी और जब घर का दरवाजा खोला तो देखा की उसके घर के आंगन के नीचे एक मानव कंकाल है, जिसकी जानकारी अगल-बगल के लोगों को दिया. सूचना पर पचपकड़ी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच घर को बंद कर चौकीदार को वहां तैनात कर वरीय पदाधिकारीयों एवं एफएसएल टीम को सूचना दिया. पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि कि किसी ने आत्महत्या किया है. उन्होंने बताया कि अनिता देवी के पुत्र चार माह से लपाता है, लेकिन अनिता देवी द्वारा अपने गायब पुत्र के रूप में पहचान नहीं किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है