ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या

पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को ससुराल में जाकर चाकू घोंप मौत के घाट उतार दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:29 PM

बंजरिया (पूचं) .पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी को ससुराल में जाकर चाकू घोंप मौत के घाट उतार दिया. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के पचरूखा मध्य पंचायत स्थित सिसवनिया गांव की है. सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के सिसवानिया गांव निवासी शेख सलाउद्दीन की 21 वर्षीय पुत्री मुर्तुजा खातून व जनेरवा गांव निवासी शकीकुर रहमान की पत्नी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मुर्तुजा की शादी थाना क्षेत्र के जनेरवा गांव निवासी शकीकुर रहमान से हुई थी. वह करीब 20 दिन पहले मायके चली आयी और यहीं रह रही थी. मुर्तुजा का पति शकुकीर रहमान दूसरे प्रदेश में जाकर कमाने के लिए घर से सोमवार को निकला. लेकिन वहां नहीं जाकर मंगलवार को अपने ससुराल सिसवनिया पहुंच गया, जहां पहले से पत्नी मुर्तुजा मौजूद थी. इसी बीच बुधवार को दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इस दौरान शकीकुर रहमान पास में रखा चाकू निकाल कर पत्नी पर वार कर मौत का घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देकर वह भागने लगा, लेकिन ससुराल वालों ने उसे रंगेहाथ खेदेड़कर पकड़ बंजरिया पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने घटना में उपयुक्त चाकू को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने किया खुलासा गिरफ्तार आरोपी मृतका का पति जनरेवा गांव निवासी शकीकुर रहमान ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करता है. मृतका करीब 20 दिन पहले मायके सिसवानिया चली आयी. वह बार-बार व्हाट्सएप पर दूसरे लड़के के साथ फोटो भेज कर रिलेशनशिप में रहने का बात करती थी. इससे परेशान व तंग आकर घटना को अंजाम देने का खुलासा किया है. दो वर्ष पूर्व हुई थी शादी मुर्तुजा खातून की शादी करीब दो वर्ष पूर्व जनेरवा गांव निवासी शमशुल हक के पुत्र शकीकुर रहमान से हुई थी. इस दौरान पिता ने शादी में इच्छा अनुसार सभी सामान दिया था. इधर बीते कुछ दिनों से मुर्तुजा व शकीकुर रहमान में मनमुटाव चल रहा था. करीब 20 दिन पहले ससुराल से नाराज होकर मुर्तुजा ससुराल आकर परिजनों के साथ रह रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version