पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

गड़हिया ओपी क्षेत्र के कोठिया गांव में पारिवारिक कलह में पति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट करने बाद गला दबाकर हत्या कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:15 PM
an image

मधुबन (पूचं).गड़हिया ओपी क्षेत्र के कोठिया गांव में पारिवारिक कलह में पति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी के साथ मारपीट करने बाद गला दबाकर हत्या कर दी है. घटना के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. वहीं पुलिस मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतका कोठिया गांव के विजय राय की पत्नी कांति देवी ऊर्फ कालांती देवी है.घटना की सूचना पर मंगलवार को सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय, गड़हिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार दल-बल के साथ पहुंचकर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. मायके वालों की सूचना पर गड़हिया ओपी पुलिस मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर सोमवार की रात में विवाद हुआ. जिसके बाद पूरी घटना सामने आयी है. मृतका के गले पर निशान भी है. वहीं नाक से खून बहा है. विवाहिता का मायका मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव में है. कांति की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी. जिसे 4 संतान दो लड़की व दो लड़का है. फिलहाल मामले में पुलिस को कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. गड़हिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version