लापरवाह कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करें सीओ : डीएम

अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अंचलाधिकारियों को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:24 PM
an image

मोतिहारी.अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश डीएम सौरभ जोरवाल ने अंचलाधिकारियों को दिया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि प्रतिदिन कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करें और की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन दें. डीएम ने म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस, एलपीसी रिपोर्ट, अभियान बसेरा, जमाबंदी अपडेशन, भू-मापी एवं भूमि हस्तानांतरण से संबंधित प्रस्तावों की बारी बारी से समीक्षा की और समय पर सभी कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. अभियान बसेरा-2 की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 1885 परिवार भूमि विहीन चिन्हित किए गए हैं, जिसमें 273 परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई गई है. इस कार्य में कल्याणपुर अंचल जिला में प्रथम पायदान पर है, जहां 39 परिवारों में 28 परिवारों को भूमि उपलब्ध कराई गयी है. संग्रामपुर,अरेराज व हरसिद्धि के कार्य पर डीएम दिखे नाराज परिमार्जन प्लस की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 8702 प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध 2203 का निष्पादन किया गया है.आवेदनों के निष्पादन के मामले में चकिया 76 और पताही 65 प्रतिशत के साथ प्रथम और द्वितीय स्थान पर है, वहीं संग्रामपुर, हरसिद्धि और अरेराज में कम निष्पादन पर डीएम ने नाराजगी जतायी. वहीं म्यूटेशन में प्राप्त आवेदनों का 97.51 प्रतिशत निष्पादन किया गया है. इस कार्य में कल्याणपुर 99.27, केसरिया 99.14 तथा चकिया 99.06 प्रतिशत निष्पादन के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर है.मौके पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के अलावा डीसीएलआर व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version