पताही में परसौनी कपूर मंदिर से मूर्ति की हुई चोरी

परसौनी कपूर गांव के बघेला टोला रामजानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने भगवान लक्ष्मण की मूर्ति को पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोरी कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:30 PM

पताही.थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव के बघेला टोला रामजानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने भगवान लक्ष्मण की मूर्ति को पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोरी कर लिया है. यह पताही में संभवत: छठी घटना है. मूर्ति चोरी को लेकर रामजानकी मंदिर के पुजारी बालमुकुंद तिवारी ने थाने में आवेदन देकर कहा है. रविवार के संध्या जब मैं मंदिर में पूजा करने गया तो मंदिर में विराजमान भगवान की तीन मूर्ति में से एक लक्ष्मण जी के मूर्ति को चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ कर चोरी कर लिया है. मालूम हो कि दो माह के अंदर थाना क्षेत्र के आधा दर्जन मंदिर से चोरों द्वारा भगवान के मूर्ति की चोरी किया गया है. अभी तक किसी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है जिसके कारण चोरों का हौसला बढ़ा हुआ है. घटनाक्रम: – 13 अप्रैल को बोकानेकला मंदिर में मूर्ति चोरी . – 9 मई को बख़री मंदिर में मूर्ति का चोरी . – 10 मई को नोनफरवा रामजानकी मंदिर से मूर्ति की चोरी . – 20 मई को जिहुली से अष्टधातु के भगवान कृष्ण के मूर्ति. – 21मई को नोनफरवा मंदिर से सीता -लक्ष्मण के मूर्ति को चोरी – 26 मई को परसौनी मंदिर से फिर हुई मूर्ति की चोरी. क्या कहते हैं अधिकारी चोरी की घटना की सूचना मिली है. मामले में लोकल गिरोह की भूमिका प्रतीत होती है.चुनाव में व्यस्त होने के कारण घटना हुई है, जिसका शीघ्र उद्भेदन किया जायेगा. सुबोध कुमार, डीएसपी, पकड़ीदयाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version