20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी पुलिस की बड़ी छापेमारी, नेपाल से आए नशीले पदार्थों का जखीरा बरामद, तस्कर फरार

Illegal Narcotic Drugs Seized: बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए.

Illegal Narcotic Drugs Seized: बिहार के मोतिहारी जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. घोड़ासहन स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए. इस छापेमारी में पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से ड्रग्स की बड़ी खेप बिहार में लाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने दुकान और उसके मालिक के आवास पर कार्रवाई की.

सुरेंद्र जयसवाल का पुराना जुड़ाव ड्रग्स रैकेट से

पुलिस ने दुकान के मालिक सुरेंद्र प्रसाद जयसवाल के घर से बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप बरामद की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र जयसवाल पहले भी नेपाल में ड्रग्स के साथ पकड़ा जा चुका था और जेल में बंद था. हालांकि, जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से इस गैरकानूनी व्यापार में हाथ डाला.

नशीली दवाइयों की बरामदगी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश

सिकरहना SDPO अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह छापेमारी की, जिसमें तीन थानों की पुलिस शामिल थी. छापेमारी के दौरान अलमारी, पलंग और सोफे से नशीली दवाइयां मिलीं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और तस्करी रैकेट के पीछे के लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर और भी छापेमारी की जा रही है और इस ड्रग्स कारोबार में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार के भोजपुर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की नजर में अन्य तस्कर और दुकानदार

इस दौरान पुलिस ने सुरेंद्र की तलाश में अभियान जारी रखा है और उसे गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह एक बड़ा ड्रग्स रैकेट हो सकता है और वे इसे समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें