मोतिहारी . नगर थाना के क्वार्टर में अवैध रूप से कब्जा कर रहने वालों की अब खैर नही. उनसे बहुत जल्द क्वार्टर खाली कराया जायेगा. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. गुरूवार को नगर इंस्पेक्टर व पुलिस लाइन के मेजर ने नगर थाना परिसर स्थित सभी क्वार्टरों का निरीक्षण किया. उसमें रहने वालों के नाम व पता भी नोट किया,जिसमें ताला लगा हुआ था, वह क्वार्टर किसके नाम पर अलॉट है, वर्तमान में वह कहां पदस्थापित है, इसकी सारी जानकारी ली गयी. नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि नगर थाना के 15-20 क्वार्टरों पर अवैध कब्जा है.क्वार्टरों पर कब्जा करने वालों की सूची बनायी जा रही है. क्वार्टर को खाली कराने के लिए उनके पास नोटिस भेजा जायेगा. उसके बाद भी अगर क्वार्टर खाली नही करते है तो उनपर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों के पास लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी है, जो स्थानांतरण के बाद भी क्वार्टर खाली नहीं किये. उसमें ताला लगा कर चले गये. वहीं कुछ ऐसे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी है, जिन्होंने स्थानांतरण के बाद अपने किसी सगे संबंधी को क्वार्टर में रख दिया. कहा कि नगर थाना में वर्तमान में पदस्थापित अधिकांश पुलिस पदाधिकारी व कर्मी प्राइवेट मकान में भाड़ा पर रहते है.ससमय थाना पर आने में उन्हें परेशानी होती है. थाना परिसर स्थित क्वार्टर में रहते तो उन्हें थाना के कार्याे के निष्पादन में परेशानी नहीं होती.क्वार्टर पर अवैध कब्जा से मुक्त करा थाना में वर्तमान में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को क्वार्टर उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है