मोतीझील के विकास में अवरोधक बने खाली होंगे अवैध कब्जा
शहर के ह्रदय स्थली मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे उन्मूलन अभियान का डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को जायजा लिया.
मोतिहारी.शहर के ह्रदय स्थली मोतीझील को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे उन्मूलन अभियान का डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को जायजा लिया. इस दौरान मोतीझील के किनारे रोइंग क्लब से मिस्काट पथ के पार्ट बी (गांधी चौक से मिस्काट) का निरीक्षण किया. वहीं झील किनारे से खाली कराये गये अवैध कब्जा सहित विकास कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने मोतीझील के किनारे बनाए जा रहे पथ को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को निर्माणाधीन पथ को जल्द से जल्द पूरा करने का टास्क दिया. कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि इस इस पथ में तीन घाटों- वृक्षा घाट, साईं मंदिर घाट एवं मिस्काट घाट का निर्माण कराया जाएगा. पार्ट बी अंतर्गत पथ की कुल लंबाई 900 मीटर व 07 मीटर की चौड़ाई के अलावे पथ के किनारे आरसीसी नाला निर्माण होगा. पथ के निर्माण शीघ्र करने के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि पथ के इस भाग का भी निर्माण ससमय करा लिया जाएगा. इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा मोतीझील के किनारे कराए जा रहे पथ निर्माण में अवरोधक बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही का अवलोकन किया गया. वही जो शेष अतिक्रमण बचा हुआ है उसे भी अविलंब हटाने की कार्रवाई को ले सदर एसडीओ को निदेश दिया गया. मौके पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है