26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari news: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

चिरैया थाने के लालबेगिया बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर पिछले दो साल अवैध हथियार बनाने का फैक्ट्री चल रहा था.

मोतिहारी.चिरैया थाने के लालबेगिया बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर पिछले दो साल अवैध हथियार बनाने का फैक्ट्री चल रहा था. आश्चर्य की बात तो यह है कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी. छतौनी में तीन अवैध हथियार के साथ सुरेंद्र ठाकुर की गिरफ्तारी हुई तो बूढ़ी गंडक नदी के बांध पर संचालित मिनी गन फैक्ट्री का फंडाफोड़ हुआ. पूछताछ मे सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि वह पहले बंगलुर में मजदूरी करता था. वहां से ढाई साल पहले अपने गांव चिरैया आया. यहां आने पर अपने हुनर को गलत काम में झोंक दिया. लोहसारी के आड़ में अवैध हथियार बनाकर अपराधियों से बेचने लगा.उससे मोतिहारी के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी व बेतिया तक के अपराधी हथियार खरीद कर ले जाते थे.बुधवार को वह बेतिया के ही एक अपराधी से हथियार बेचने जा रहा था. इस दौरान छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को हथियार डिलिंग की भनक लग गयी. उन्होंने चिरैया की तरफ से आने वाली सभी सड़कों पर नाकेबंदी की, जिसके बाद सुरेंद्र तीन देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया. तीनों हथियार को बोरा में रख बाइक के कैरियर में बांध रखा था.पुलिस ने बोरा खोलवाया तो उसमें थे चमचमाता हुआ तीन देसी पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि चिरैया के लालबेगिया बूढ़ी गंडक नदी के किनारे उसका लोहरसारी है, जिसमें वह अवैध हथियार बनाता है. छतौनी व चिरैया पुलिस ने बुढ़ी गंडक नदी किनारे एक झोपड़ी में छापेमारी की. वहां से एक देसी पिस्टल के अलावा हथियार बनाने का बहुत सारा उपकरण बरामद हुआ. उसके ही निशानदेही पर मुफस्सिल पटपरिया से भी हथियार मिला. छतौनी थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद सुरेंद्र ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Motihari news:हथियार बेच व गलत काम कर पटपरिया में बनाया है मकान सुरेंद्र हथियार बेच व अन्य गलत काम कर मुफस्सिल थाने के बसंतपुर पटपरिया में जमीन खरीदा, उसके बाद उस जमीन पर मकान बनाया. उसका पैतृक घर चिरैया में है. पुलिस यह पता लगा रही है कि उसने पटपरिया में कब जमीन रजिस्ट्री करायी थी. उसके सम्पत्ति के बारे में भी पूरी डिटेल पता करने में पुलिस जुटी है. Motihari news: बेतिया मझौलिया के अतुल से बेचने जा रहा था तीनों कट्टा गिरफ्तार सुरेंद्र ने पुलिस को बताया है कि बेतिया मझौलिया का अतुल कुमार नामक बदमाश ने उसे हथियार बनाने का ऑर्डर दिया था. एक हथियार वह 35 सौ से चार हजार रुपये तक बेचता है. अतुल ने तीन हथियार उससे मांगे थे. इसके एवज में उसने एडवांस में पांच हजार रुपये सुरेंद्र को दिया था. पुलिस सुरेंद्र के खुलासे का सत्यापन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें