आईएमए की ढाका के उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग

आईएमए के चिकित्सकों की एक आपात बैठक रविवार को आईएमए हॉल में डॉ आशुतोष शरण की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 10:10 PM

मोतिहारी. आईएमए के चिकित्सकों की एक आपात बैठक रविवार को आईएमए हॉल में डॉ आशुतोष शरण की अध्यक्षता में हुई. इसमें 18 जुलाई को ढाका के अनुमंडलीय अस्पताल में हंगामा व डॉ सुधीर कुमार गुप्ता के निजी क्लीनिक में हुए तोड़फोड़ को लेकर हुई बैठक में सभी चिकित्सकों ने अपना-अपना मंतव्य दिया. सारे मंतव्य सुनने के बाद अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि जिलाधिकारी व एसपी से एक प्रतिनिधिमंडल मिल कर उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के साथ ही क्लिनिक में हुए तोडफोड़ की क्षतिपूर्ति की मांग रखेगा. यदि मांग पूरी नहीं हुई, तो एक दिन का इमरजेंसी को छोड़ सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सुगौली के चिकित्सक डॉ मो. तबरेज खान के साथ किये गये दुव्यर्वहार के संबंध में भी चर्चा करते हुए कहा कि इस संबंध में डीएम व एसपी के समक्ष बाते रखी जाएगी एवं उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी. डॉ शरण ने पत्रकारों से कहा कि गत 18 जुलाई को ढाका में शौचालय की टंकी में एक-एक कर चार मजदूरों की मौत जहरीली गैस से हो गयी. उसके बाद ढाका में उपद्रवियों ने उग्र रूप धारण करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के एंबुलेंस में आग लगा दिया. उसके बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधीर कुमार गुप्ता के घर टूट पड़े. इससे उनके परिजन दहशत में है. इसलिए प्रशासन से मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. बैठक को डॉ डी नाथ, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ अनिल सिन्हा, डॉ राकेश कुमार, डॉ उदय कुमार, डॉ बीके सिंह, डॉ हलधर प्रसाद, डॉ विभू पराशर, डॉ आर के सिंह, डॉ मो. तबरेज खान, डॉ पुष्कर कुमार ने संबोधित किया. मौके पर डॉ सिद्ध, डॉ बी के पांडेय, डॉ सतीश कुमार दुवकुलियार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ संजीव रंजन, डॉ रिशांक किशोर, डॉ आर के झा, डॉ एम के मिश्र, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ मंजय कुमार सिंह, डॉ आलिब्द किशोर आदि मौजूद रहे.कार्यक्र में आये लोगों का धन्यवाद ज्ञापन गौतम भारद्वाज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version