दहेज को लेकर ससुरालवालों ने विवाहिता की हत्या, दो गिरफ्तार
नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार में मंगलवार की रात एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है.
केसरिया (पूचं). स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार में मंगलवार की रात एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत विवाहिता उक्त गांव के नंदन साह की पत्नी शांति देवी (24) थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृतका की मां तुरकाैलिया निवासी शोभा देवी ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है, जिसमें मृतका के पति, ससुर, सास, ननद सहित दस लोगों को आरोपित किया है. आवेदन में बताया है कि पुत्री शांति की शादी वर्ष 2019 में नंदन से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद शांति के ससुरालवाले दहेज के रूप में एक बुलेट बाइक व एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. मांग पूरा नहीं करने पर शांति के ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे. मंगलवार को सूचना मिली कि शांति की मौत हो गयी है. मृतका की मां ने बताया है कि आरोपी लोगों द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत बेटी शांति की हत्या की गयी है. प्रभारी थानाध्यक्ष शम्भू यादव ने बताया कि आरोपित ससुर गोपाल साह व सास सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं शेष आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. ———-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है