कोटवा में पहुंची इनकम टैक्स की टीम, दुकान पर घंटों की छापेमारी
कोटवा बाजार में इनकम टैक्स की टीम पहुंचते ही बाजार के सभी व्यवसायों में हड़कंप मच गया
कोटवा. कोटवा बाजार में इनकम टैक्स की टीम पहुंचते ही बाजार के सभी व्यवसायों में हड़कंप मच गया. इनकम टैक्स के अधिकारियों के कोटवा में पहुंचते ही बाजार के अमूमन बड़े दुकानदार ने अपनी दुकानें बंद कर दी. बताया जा रहा है कि कोटवा में हाई स्कूल से फ्लाईओभर वाले रोड़ में कपड़ा व रेडीमेड के एक बड़े दुकान में जैसे ही छापा(सर्वे) पड़ा कि पूरे बाजार में यह सूचना जंगल की आग के तरह फैल गई. उसके बाद सभी बड़े दुकान व मॉल बंद कर दिए गए . बताया गया है कि अधिकारी तकरीबन दोपहर के तीन बजे दुकान पर पहुचे और देर शाम तक छापेमारी की. इस बीच क्रय – विक्रय पंजी , टैक्स एवं बिल से संबंधित जानकारी ली. छपेमारी के दौरान किसी को दुकान के अंदर या बाहर जाने को प्रतिबंधित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक दुकानदार से आय – व्यय व संपत्ति से जुड़े कई सवाल पूछे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है