मौसम बदलने के साथ ही सदर अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ी भीड़
मौसम बदलने के साथ ही सदर अस्पताल में स्कीन, आंख और सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. वहीं बच्चों में भी डायरिया की शिकायत आ रही है.
मोतिहारी. मौसम बदलने के साथ ही सदर अस्पताल में स्कीन, आंख और सर्दी-खांसी-बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. वहीं बच्चों में भी डायरिया की शिकायत आ रही है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में दोनाें शिफ्ट मिलाकर करीब आठ सौ मरीज आ रहे हैं, जिसमें 300-350 मरीज सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित है. वहीं करीब सौ से डेढ़ सौ लोग आंखों की समस्या को लेकर आ रहे हैं. यहीं स्थिति स्कीन का भी है, वहां भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. यहां करीब 180 लोग अपना-अपना इलाज कराने आ रहे है. डॉ शत्रुध्न प्रसाद व डॉ नीरज कुमार बताते हैं कि मौसम चेंज हो रहा है. एकाएक गर्मी बढ़ गयी है और गर्म हवाएं चलने लगी है. जल्द ही पसीने आ जा रहे हैं और लोग हलक को ठंडा करने के लिए ठंडा पानी गटकने लग रहे हैं. नतीजतन सर्द-गर्म के कारण सर्दी-खांसी एवं बुखार हो जा रहा है. आंख के चिकित्सक डॉ नवीन कुमार व डॉ रिंकी कुमारी बताते है कि शुष्क मौसम हो गया है. गर्म हवा, धूल, मिट्टी के साथ प्रराग के आंखों में पड़ने से आंखे लाल, खुजली होना, पानी गिरने लगता है. इस मौसम में काला चश्मा पहने और गर्मी में घर से बाहर न निकले. चर्म रोग विशेष डॉ अमित नारायण ने बताया कि गर्मी के मौसम में साफ कपड़े पहने. पसीने वाले जगहों को साफ रखे, ताकि वहां गंदगी न जाम हो सके. इससे चर्म रोग संबंधित समस्याओं से निजात मिल सकता है. बच्चों में भी डायरिया की आ रही है शिकायत मातृ एवं शिशु अस्पताल में करीब 100 बच्चे आ रहे हैं, जिसमें करीब 30 बच्चे डायरिया की शिकायत लेकर आ रहे है. डॉ रश्चिमश्री ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों को बासी खाना नहीं खिलाए. ओआरएस का घोल पिलाते रहे. अधिक धूप में उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दे.