झारखंड में इंडिया गठबंधन दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी : डॉ अखिलेश

बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 10:10 PM
an image

मोतिहारी. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार दो-तिहाई बहुमत से बनेगी. बिहार में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में वापस आ रही है. जहां 40 से 50 सदस्य आगामी विधान सभा में प्रतिनिधित्व करेंगे. डॉ सिंह नीजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे, जहां उक्त बातें उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में कांग्रेस के वोट में 2019 की तुलना में दस लाख की बढ़ोतरी हुई है, जो कुल आंकड़ों का दो प्रतिशत वृद्धि कहा जायेगा. यह कॉग्रेस के लिए शुभ संकेत है. स्मार्ट मीटर के खिलाफ पार्टी के द्वारा शुरू किये गये आंदोलन मुकाम हासिल करेगा. स्मार्ट मीटर के बहाने गरीब जनता का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रखंड, पंचायत से लेकर जिला व प्रदेश स्तर पर आगामी चुनाव को देखते हुए मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. जिससे संगठन को धारदार बनाने में सहायता मिलेगी. इस दौरान वे आइएमए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, राजद नेता रविशंकर वर्मा, कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन सुदर्शन प्रसाद सिंह के यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर कॉग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय, विजय शंकर पांडेय, मुमताज अहमद, ओसैदू रहमना, नसीम अहमद, बाला सिंह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version