सिकरहना.कुण्डवा चैनपुर थाना पर शनिवार को सुरक्षा एवं चुनाव सहित कई अन्य विषयों को लेकर भारत नेपाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुई है. बैठक में आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर शांति सुरक्षा एवं स्थिरता, एक-दूसरे से सहयोग, शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, डकैती, तस्करी, अपराधियों के धड़पकड़ पर विस्तार चर्चा हुई. इस दौरान सीमा पर सशस्त्र सीमाबल एवं थाना पुलिस के साथ-साथ नेपाल पुलिस की संयुक्त रूप से गश्ती पर सहमति बनी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों सघन चौकसी बरतने व बॉर्डर सील करने पर दोनों देशों की पुलिस अधिकारियों चर्चा की तथा आपसी सहमति व सामंजस्य के साथ इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बड़े ही सहयोगात्मक माहौल में दोनों देशों की पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई हैं. स्मलिंग,क्रॉस बॉर्डर क्राइम, भारतीय के सीमावर्ती इलाकों में नेपाली डकैतों के द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देकर वापस नेपाल में भाग जाने, शराब सप्लाई सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा व डिस्कस किया गया है. नेपाली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के सीमा क्षेत्र में पहले 9 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहती थी, जिसे घटा कर शाम 6 बजे तक कर दिया गया है . डीएसपी ने बताया कि बैठक में नेपाल पुलिस द्वारा पूरा सहयोग व कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. बैठक में पुनि विजय कुमार,एसएचओ कुंडवा चैनपुर राकेश कुमार, एसएचओ घोडासहन शंभू मांझी,झरौखर एसएचओ शिवनाथ मांझी,नेपाल के पुलिस अधिकारियों में मुकेश्वर पंजियार,एमके यादव,हीरानंद कुमार सहित महुलिया,औरैया,बंजारहा पुलिस चौकी के अधिकारी मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों को लेकर भारत-नेपाल पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक
सुरक्षा एवं चुनाव सहित कई अन्य विषयों को लेकर भारत नेपाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement