भारत-नेपाल में सीमा सुरक्षा को लेकर बनी सहमती
नेपाल के आइसीपी परिसर में भारत-नेपाल के जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक नेपाल के पर्सा जिला के सीडीओ व पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई.
रक्सौल. शनिवार को नेपाल के आइसीपी परिसर में भारत-नेपाल के जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक नेपाल के पर्सा जिला के सीडीओ व पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सीमा पर चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग व समन्वयों को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एवं नारकॉटिक्स, तंबाकू व अवैध वस्तुओं की तस्करी, मोस्ट वांटेड अपराधियों की धर-पकड़, विदेशी नागरिकों व संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही पर नजर रख, सूचनाओं को आदान-प्रदान करने आदि की सहमती बनी. बैठक की शुरूआत में पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में नेपाल के अधिकारियों के तरफ से किए गए प्राप्त सहयोग को लेकर नेपाली सिस्टम मंडल के अधिकारियों को धन्यवाद किया गया. मौके पर पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, पूर्वी चम्पारण के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में भारत-नेपाल के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है