आधुनिक संसाधनों से लैस होगा जिला स्कूल का इंडोर स्टेडियम: डीएम

जिला स्कूल के प्रांगणन में बन रहे मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम आधुनिक संसाधनों से लैस होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:11 PM

मोतिहारी. जिला स्कूल के प्रांगणन में बन रहे मल्टी स्पोर्ट्स इंडोर स्टेडियम आधुनिक संसाधनों से लैस होगा. खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. स्टेडियम में तीन बैडमिंटन व एक कबड्डी कोर्ट होगा. साथ ही महिला व पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग अलग चेंजिंग रूम की व्यवस्था रहेगी. उक्त बातें डीएम सौरभ जोरवाल ने स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कही. यह स्टेडियम बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के द्वारा बनाया जा रहा है. निरीक्षण के समय मौजूद भवन निर्माण के उप महाप्रबंधक आशुतोष ने बताया कि 2.03 करोड़ की लागत से यह स्टेडियम बन रहा है. निर्माण एजेंसी के द्वारा बताया गया कि बिजली उपकरण शीघ्र स्टेडियम को पूर्ण रूप से तैयार कर लिया जाएगा. इस पर डीएम ने अगस्त माह तक हर हाल में तैयार कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त के अलावा जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version