कांटे की टक्कर के बीच इन्दु देवी एक मत से बनीं उपप्रमुख
प्रखंड उपप्रमुख पद पर पश्चिमी सुंदरापुर की पंचायत समिति सदस्य इंदू देवी एक वोट से जीत दर्ज की.
केसरिया. स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड उपप्रमुख का चुनाव सम्पन्न हुआ. इस दौरान प्रखंड उपप्रमुख पद पर पश्चिमी सुंदरापुर की पंचायत समिति सदस्य इंदू देवी एक वोट से जीत दर्ज की. दरअसल आठ अगस्त को उप प्रमुख मधु सिंह पर समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था, जिसके आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एक अक्टूबर को चकिया एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शिवानी शुभम, प्रेक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता व बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह की देखरेख में चुनावी प्रक्रिया करायी गई. मौजूद सभी 21 पंसस में से सर्वप्रथम उपप्रमुख पद पर दो उम्मीदवार निवर्तमान उपप्रमुख मधु सिंह व पश्चिमी सुंदरापुर की पंसस इंदू देवी ने आरओ के समक्ष नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के बाद नाम वापसी के लिए समय दिया गया, लेकिन निर्धारित समय में दोनों में से किसी उम्मीदवार ने नाम वापसी नहीं लिया. इसके बाद बैलेट पेपर से मतदान कराया गया. इसमें इंदू देवी को 10 व निवर्तमान उपप्रमुख मधु सिंह के पक्ष में नौ वोट पड़े. वहीं दो वोट अवैध घोषित किया गया, जिसके बाद इंदू देवी उपप्रमुख निर्वाचित घोषित की गई. इधर, जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित उपप्रमुख इंदू देवी अपने समर्थकों के साथ खुशी का व्यक्त की. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख आलिया परवीन, प्रमुख पति नाज अहमद खान उर्फ पप्पू खान सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है