इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ इंडक्शन प्रोग्राम

मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 4:26 PM
an image

मोतिहारी. मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को कॉलेज की संस्कृति, शैक्षणिक वातावरण और प्रशासनिक संरचना से परिचित कराना है, जिससे वे अपने नए शैक्षिक सफर की शुरुआत आत्मविश्वास और दिशा के साथ कर सकें. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित के द्वारा किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय कुमार झा ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज अपनी उत्कृष्ट शिक्षा, अनुशासन और समर्पित शिक्षकों के लिए जाना जाता है. यहाँ आपको केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा ही नहीं मिलेगी, बल्कि आप जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं से भी परिचित होंगे, जो आपके भविष्य को दिशा देने में सहायक होंगे. उन्होंने कॉलेज के इतिहास, मिशन और आगामी शैक्षणिक चुनौतियों के बारे में जानकारी दी. इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान छात्र-छात्राओं को कॉलेज की विभिन्न नीतियों, नियमों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी. शिक्षकों ने पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली और मूल्यांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. विद्यार्थियों को खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और विभिन्न छात्र संगठनों के बारे में अवगत कराया गया, ताकि वे अपनी रुचियों के अनुसार विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकें. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य: छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें तनाव प्रबंधन और संतुलित जीवनशैली के बारे में चर्चा की गई. इंडक्शन प्रोग्राम के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. अजीम आलम ने सभी नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को बधाई दी. ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. आशुतोष कुमार ने सभी छात्रों से उच्चतम शैक्षिक और नैतिक मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया. एकेडमिक डीन प्रोफ़ेसर (डॉ )नवनीत कुमार ने सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं से अपने अनुभव साझा किए मौके पर इंडक्शन प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर के रूप में बिपुल कुमार, विश्वजीत सिंह, सुरभि कुमारी, संदीप अदर्शी ,और अन्य लोग भी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version