एक क्लिक पर मिलेगी सेविका-सहायिका की जानकारी
अब विभाग को जिले के सभी सेविका-सहायिकाओं की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. इसके लिए आइसीडीएस विभाग ने बाड़ी एप लंच किया है.
मोतिहारी.अब विभाग को जिले के सभी सेविका-सहायिकाओं की पूरी जानकारी एक क्लिक पर मिल जाएगी. इसके लिए आइसीडीएस विभाग ने बाड़ी एप लंच किया है, जिस पर बाल विकास परियोजना अंतर्गत कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका सेविका-सहायिका का संपूर्ण जानकारी दर्ज करेगी. यह कार्य एलएस घर बैठे नहीं कर सकती है, विभाग ने एप को मॉडल तरीके से बनाया है जिस पर जानकारी दर्ज करने के लिए एलएस को केंद्र तक हर हाल में पहुंचना होगा. उसके बाद एप के माध्यम से भरना है. इसमें सेविका व सहायिका की बहाली प्रकिया की जानकारी, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, केंद्र संख्या, वार्ड व जहां केंद्र संचालित हो रहा है वह किराये पर है या आंगनबाड़ी भवन है या सामुदायिक भवन है सभी जानकारी डालनी है. ताकि विभाग कही से भी संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर देख सके. यहां बता दे कि अभी विभाग के पास पूर्व से बहाल किये गये उक्त कर्मीयों का ऑनलाईन डाटा ना के बराबर था. जिसके लिए विभाग ने यह कदम उठाया है.
पूर्वी चंपारण में जारी कर दिया गया है उक्त एप पर कार्य
आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि पूर्वीचम्पारण में बाड़ी एप का कार्य विभागीय आदेश के आलोक में शुरू कर दिया गया है. 28 परियोजनाओं में से 1052 सेविका-सहायिकाओं का दर्ज किया गया है. जिसमें चकिया में 120, कल्याणपुर 95, सुगौली 78, मोतिहारी ग्रामीण 77, चिरैया 76, मेहसी 65, बजंरिया 56, तुरकौलिया 56, पहाड़पुर 45, कोटवा 44, तेतरिया 42, हरसिद्वी 40, रामगढ़वा 33, केसरिया 32, फेनहारा 30, अरेराज 24, संग्रामपुर 23, पीपराकोठी 22, घोड़ासहन 21, आदापुर 16, ढ़ाका 14, पकड़ीदयाल 13, पताही 13, रक्सौल 9, मोतिहारी सदर 6, बनकटवा 2, मधुबन, छौड़ादानों शुन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है