डायल 112 को लेकर लगाये जायेंगें सूचना पट्ट

पुलिस कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने डायल 112 में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:51 PM
an image

मोतिहारी. पुलिस कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने डायल 112 में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डायल-112 एक इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) है. यह केंद्र की महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुसीबत में फंसे लोगों को तत्काल सहायता के लिए इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है. पुलिस की यह यूनिट आमलोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. इसमें प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की जबावदेही अधिक है. क्योंकि मुसीबत में फंसे लोग अब सबसे पहले 112 पर ही सहायता के लिए कॉल करते है. उन्होंने इसके प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया. कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट, ऑटो स्टैंड, बस स्टॉप, पार्क, स्कूल-कॉलेज समेत जिस जगहों पर छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है, वहां डायर 112 को लेकर सूचना पट भी लगाया जायेगा. जिससे पीड़ित अविलंब 112 पर सही समय सूचना दे सके. लूट कांड में फरार अपराधियों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एसपी चकिया.जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार शाम अनुमंडल स्थित विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इसके पूर्व अनुमंडल परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल में अपराध व विधि व्यवस्था से संबंधित चुनौतियों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्षों को शराब तस्करी, गांजा सहित मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ाई से लगाम लगाने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि लूट कांड से प्रभावित अनुमंडल में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने लूट कांड में फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने की भी बात कही.बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ऐसे फरार अपराधियों की सूची जल्द तैयार करने के निर्देश दिए. जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे.पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चकिया,मेहसी व पिपरा थाने का भी निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने थाना परिसर स्थित बैरक आदि की भी जानकारी ली.निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में पदस्थापित पदाधिकारियों से बारी बारी से परिचय लिया और बेहतर पुलिसिंग से संबंधित आवश्यक जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version