Loading election data...

पोस्टल बैलेट गणना के लिए कर्मियों को दी गयी जानकारी

डीएम ने मतगणना कर्मियों को कई अहम जानकारियां दीं और उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 5:35 PM

मोतिहारी. मतगणना कार्य की पूरी जानकारी जरूरी है. कई तकनीकी पहलू होते हैं जिसपर नजर रखनी पड़ती है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. उक्त बातें गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्न प्रसाद सभा भवन में आयोजित प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने कही. मतगणना कर्मियों को कई अहम जानकारियां दीं और उसका अनुपालन करने का निर्देश दिया. पोस्टल बैलेट से मतों की गिनती कैसे करनी है,इसकी पूरी जानकारी दी और दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी राजेश्वरी पांडेय ने कहा कि मतगणना कार्य निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और इसके लिए कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. मतगणना कार्य समय पर बेहतर तरीके से निष्पादित हो,इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.प्रशिक्षण के दौरान मतगणना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं एवं प्रपत्रों को भरने की जानकारी कर्मियों को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version