कसबा पतौरा में जख्मी कर 20 हजार रुपये छीना, प्राथमिकी
कसबा पतौरा में द्वारिका महतो को जख्मी कर 20 हजार रुपये छीन लिया गया. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के कसबा पतौरा में द्वारिका महतो को जख्मी कर 20 हजार रुपये छीन लिया गया. घटना को लेकर उसने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि वह अपने बथान पर बैठा था. इस दौरान गांव के ही बाबुराम महतो, संतोष महतो, शैलेंद्र महतो, संदीप महतो, सोनू कुमार सहित अन्य लोगों ने आकर चारों तरफ से घेरकर गाली गलौज की. विरोध करने पर रॉड से मार घायल कर दिया. पॉकेट से 20 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.