7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से मौत

मुजफ्फरपुर सदर बी अंचल में तैनात इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय की शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी.

रामगढ़वा/मुजफ्फरपुर.सदर बी अंचल में तैनात इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय की शुक्रवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी. उन्हें एक साल पहले इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला था. वह 2009 में सब इंस्पेक्टर के पद पर बहाल हुए थे. मुजफ्फरपुर में ही अहियापुर, कटरा सहित अन्य थानों में तैनात रहे हैं. बताया जाता है कि उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार की सुबह पुलिस लाइन में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां एसएसपी राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धाजंलि दी. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा के डैनिया टोला के रहने वाले थे. वह रामदेव यादव के इकलौते पुत्र थे. इन्हें पांच बहन है. प्रमोद को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. बड़ा बेटा कोटा में रहकर तैयारी करता है. जबकि छोटा लड़का इंटर का छात्र है. इनका पूरा परिवार मोतिहारी में रहता था. इनके असामयिक निधन की खबर से उनके इष्ट-मित्र, सगे-संबंधियों के साथ ग्रामीण व आसपास के लोग स्तब्ध है. उनके निधन पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा, मुखिया राजीव कुमार सिंह, धीरज कुमार, पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र तिवारी, पूर्व मुखिया ज्वाला प्रसाद यादव, अन्नुप्रिया, अखिलेश यादव, रोहित प्रियदर्शी, पंसस गीता देवी, अमित कुमार, अनिल कुमार यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel