13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश

सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मध्य, उत्क्रमित, प्राथमिक व नवसृजित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक सोमवार को महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी.

चिरैया. प्रखंड अंतर्गत सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मध्य, उत्क्रमित, प्राथमिक व नवसृजित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक सोमवार को महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य एजेंडा विभागीय कार्यों की समीक्षा के उपरांत लंबित कार्यों में तेजी लाने एवं एवं उसका निष्पादन करने को लेकर था. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने किया. बीइओ श्री सिंह ने प्रखंडाधीन सभी प्रधानाध्यापक से विद्यालय के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और लंबित कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करने का आदेश दिया। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय को प्राप्त बेंच-डेस्क एवं बेंच-डेस्क की आवश्यकता के बारे में प्रतिवेदन प्राप्त किया। वहीं विद्यालय में नामांकित बच्चों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और साथ हीं नामांकित बच्चों की प्रविष्टि अविलंब ई-शिक्षा कोष पर करने का आदेश दिया। इसके साथ ही मिशन दक्ष के तहत अच्छादित बच्चों का मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा की। साथ हीं मूल्यांकन का समेकन प्रपत्र प्राप्त किया। वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र कोष एवं विकास कोष में जमा राशि एवं व्यय राशि का ब्यौरे के साथ अवशेष राशि की समीक्षा एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन अविलम्ब कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया. साथ हीं विद्यालय को वर्गावार प्राप्त पुस्तक एवं पुस्तक को बच्चों के बीच वितरण की समीक्षा की एवं पुस्तक कम पड़ने की स्थिति में पुस्तक की अधियाचना से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. बैठक में महादेव साह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो.कमरूल होदा, बीआरपी खुर्शीद अनवर, वीणा कुमारी, अमर राम, सुमित कुमार, बीपीएम 2 कुमारी प्रार्थना कुशवाहा, संजीत कुमार, एमडीएम प्रभारी फैयाज अकबर, लेखापाल प्रकाश कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद, डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रकाश कुमार, विवेक कुमार आदि सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें