12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं को आईडी बनाने का निर्देश

आईडी बनवाने के बाद ही लाभुकों को मातृत्व वंदन योजना का लाभ मिलेगा.

मोतिहारी. शहरी क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं की आईडी बनाने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति ने दिया है, ताकि गर्भवती होने पर महिलाओं को मातृत्व वंदन योजना के तत लाभुकों को दो हजार रुपया का भुगतान हो सके. इसके लिए आईडी बनाना आवश्यक है, तभी जाकर भुगतान किया सकता है. गौरतलब हो कि भारत सरकार द्वारा सभी शहरी क्षेत्रों को आरसीएच पोर्टल पर मैपिंग करने का कार्य किया जा रहा है, परतु वर्तमान में सभी लाभुकाें को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने हेतु आरसीएच आईडी आवश्यक है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों का आरसीएच आईडी उपलब्ध नहीं होने के कारण भुगतान लंबित हो रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को नजदीकी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों व स्वास्थ्य संस्थानों पर उपलब्ध डाटा इंट्री ऑपरेटर के माध्यम से एएनएम द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले लाभार्थियों का संस्थान पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से तत्काल आईडी बनवाये. उसके बाद ही लाभुकों को मातृत्व वंदन योजना का लाभ मिलेगा. कहा कि इसके लिए गत दिनों वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सारी जानकारियां दी गयी थी. इस संबंध में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर कार्य करने का निर्देश दिया. इधर मूल्यांकन व अनुश्रवण अमानुल्लाह ने बताया कि 185710 का लक्ष्य था, जिसमें अभी तक 23072 गर्भवती महिलाओं का आईडी बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें