पैक्स पीडीएस दुकानों को बंद करने का निर्देश

आसन्न पैक्स चुनाव को ले जनवितरण (पीडीएस) दुकान बंद कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:27 PM
an image

मोतिहारी.आसन्न पैक्स चुनाव को ले जनवितरण (पीडीएस) दुकान बंद कर दी गयी है. विभागीय निर्देश के आलोक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीओ प्रिंस अनुपम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख पैक्स के पीडीएस दुकान को बंद करने और उसके लाभुक को आसपास के दूसरे पीडीएस दुकान के साथ टैग करने का निर्देश दिया है. सहयोग समितियां बिहार पटना के संयुक्त निबंधक मो. नेसार अहमद ने अक्टूबर माह तक पैक्स जनवितरण के संचालन पर आपत्ति करते हुए कहा है कि आगामी दो माह में पैक्स का चुनाव होना है. ऐसे में पैक्स जनवितरण के संचालन से समिति अध्यक्ष चुनाव को प्रभावित कर सकते है. इसके मद्देनजर पैक्स जनवितरण को दो माह पहले बंद कर देना उचित है. विभागीय निर्देश को गंभीरता से लेते हुए डीसीओ ने सभी एसडीओ को पत्र लिख अविलंब पैक्स जनवितरण के दुकान को तत्काल प्रभाव से बंद करने और खाद्यान का आवंटन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. वही पैक्स जनवितरण के लाभुक को दूसरे पीडीएस दुकान के साथ टैग करने की बात कही है. ताकि दीपावली व छठ पर्व में पीडीएस लाभुकों को परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version