मोतिहारी.विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण कर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करना विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को महंगा पड़ा है. डीइओ संजीव कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक का 15 दिनों का व शिक्षकों के एक सप्ताह के वेतन का कटौती करने का निर्देश जारी किया है. साथ हीं डीइओ ने जवाब -तलब भी किया है. मामला मध्य विद्यालय माधोपुर मठ व उमावि माधोपुर मधुमालत की है. प्रधानाध्यापक को लिखे पत्र में डीइओ ने कहा है कि छह मई को बीआरपी प्रिय रंजन कुमार बीआरपी तुरकौलिया उक्त विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा बीआरपी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें निरीक्षण नहीं करने दिया गया. निरीक्षण के क्रम में शिक्षिका आलम आरा अनुपस्थित पायी गयी. वहीं तीन मई को निरीक्षण के क्रम में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिसको लेकर जवाब -तलब किया गया है. इसको लेकर निरीक्षक कर्मी ने डीइओ को प्रतिवेदन दिया है. जिसके बाद डीइओ ने उक्त विद्यालय के एचएम व शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की है. डीइओ ने बताया कि निरीक्षण कार्य में अभद्र व्यवहार करना सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के साथ-साथ निरीक्षण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हाेंने बताया कि जिन अधिकारियों के द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्य का लक्ष्य पूरा नहीं किया गया है उन्हें चिन्हित करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई की जा रही है. साथ हीं विद्यालय में बिना स्वीकृति के अनुपस्थित रहने वाले एचएम व शिक्षकों की भी वेतन कटौती हो रही है. बच्चों को विद्यालय नहीं पहुंचाने वाले शिक्षा सेवकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है