दवा का उठाव कर 10 जून तक भेजने का निर्देश
पूर्वी चंपााण जिला के 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महज दो से तीन प्रकार की दवाएं उपलब्ध है, जबकि 151 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए.
मोतिहारी. पूर्वी चंपााण जिला के 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महज दो से तीन प्रकार की दवाएं उपलब्ध है, जबकि 151 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए. इस संबंध में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया गया कि 10 तक दवाओं का उठाव कर जिले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दवाओं को उपलब्ध करा दे. गौरतलब हो कि पूर्वी चंपारण में 339 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है, जिसमें 112 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 39 प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध है. वह भी अब समाप्ति के कगार पर है, जबकि 89 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर महज दो से तीन प्रकार की दवाएं ही उपलब्ध है. इस संबंध में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल पदाधिकारी भारत भूषण ने बताया कि जिला के सभी हेल्थ सेंटरों पर थोड़ा बहुत दवाएं उपलब्ध है. बताया कि जो भवन भाड़े पर चलता है, वहां एएनएम एवं आशा दवा लेकर जाती है और पुन: वापस उन दवाओं को लेकर आती है. बताया कि इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर दवा खराब होने के कारण नहीं रखा जाता है. फिर भी सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को 10 जून तक दवाओं का उठाव कर लेने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है