Loading election data...

चिह्नित डिस्पैच सेंटरों पर समय से कर लें सभी तरह की तैयारियां : डीएम

चिह्नित डिस्पैच सेंटरों पर समय से सभी तरह की तैयारियां कर लेने के निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम साैरभ जोरवाल ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 10:13 PM

मोतिहारी. चिह्नित डिस्पैच सेंटरों पर समय से सभी तरह की तैयारियां कर लेने के निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम साैरभ जोरवाल ने दिया है. शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों व भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को कई अहम टास्क दिये और उसका समय पर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि महत्वपूर्ण कार्यों की मार्किंग करते हुए अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाय,ताकि किसी तरह की समस्या न हो. कहा कि प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और उनके दायित्वों से अवगत कराया जाए. वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को अपने विधानसभा से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अंचल अधिकारियों एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया गया. कहा कि नियमित बैठक के साथ आपसी समन्वय का होना भी अनिवार्य है.आपसी समन्वय से सभी कार्यों का निबटारा समय पर होगा. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीएम के साथ उप विकास आयुक्त समीर सौरभ,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version