पर्याप्त मात्रा में जियो बैग स्टॉक करने का निर्देश
गंडक नदी में पानी बढ़ने व मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के अनुमान को लेकर अनुमंडल प्रशासन व जल संसाधन विभाग अलर्ट हो गया है .
अरेराज. गंडक नदी में पानी बढ़ने व मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के अनुमान को लेकर अनुमंडल प्रशासन व जल संसाधन विभाग अलर्ट हो गया है .एसडीओ अरुण कुमार व जल संसाधन एक्सक्यूटिव इंजीनियर द्वारा शनिवार को चम्पारण तटबंध के नगदाहां से लेकर भरवलिया मिश्राईन टोला पश्चिमी चंपारण बॉर्डर तक चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया गया.एसडीओ ने बताया की चंपारण तटबंध के निकट अवस्थित नगदाहां , चटिया चिन्तामनपुर, चटिया बड़हरवा, मलाही, तेजपुरवा, सोनवल व भरवलिया सहित संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया गया. चटिया चिन्तामनपुर, चटिया बड़हरवा व मलाही में तटबंध की हालत काफी खराब स्थिति में है . उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तटबंध को काट कर आने जाने का रास्ता बना लिया गया है जबकि कुछ स्थानों पर गंडक नदी के तेज धार व वर्षा के पानी से रेन कट हुआ है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चटिया बड़हरवा गांव स्थित स्लूइस गेट के पास प्रत्येक वर्ष रिसाव की समस्या बनी रहती है. जिसके चलते तटबंध ध्वस्त होने का खतरा बना रहता है. एसडीओ ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि बाढ़ के आने के पहले तटबंध के मरम्मती कार्य को पूरा करे. स्लूइस गेट के पास बालू से भरी बोरियों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रकाश ,सीओ उदय प्रताप सिंह सहित उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है