लोस चुनाव को लेकर जिले के 15 चेक पोस्टों पर गहन निगेहबानी

लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में चल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 10:31 PM

मोतिहारी.लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में चल रहा है. कोई संदिग्ध जिले में प्रवेश न करे,या फिर प्रतिबंधित समान इधर से उधर न जाए,इसको ले मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है. कुल 15 चेकपोस्ट बनाये गये हैं जहां पूरी निगेहबानी हो रही है. दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात कर दिये गये हैं. असामाजिक तत्वों की निशानदेही की जा रही है. प्रशासन ने अंतरराज्यीय व अंतरजिला चेक पोस्टों की सूची तैयार कर जारी कर दी है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार,सीमावर्ती क्षेत्रों पर खास नजर रखी जा रही है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव में बाधा डालने की मंशा रखने वाले तत्वों पर कार्रवाई तेज कर दी गयी है. जिले के सिकटा-भेलाही रोड में भेलाही, धुतहां नदी भेलाही, मटिअरवा आदापुर, झझरा चौक जितना, गंडक पुल पर डुमरियाघाट, हाथी चौक पहाड़पुर, मंगुराही बाजार मेहसी, जगीराहां बीजधरी थाना, सत्तरघाट बीजधरी थाना, सेमरा राजेपुर, नरहा चांदी बाबा राजेपुर, परसौनी पताही, श्रुीपुर बॉर्डर बेतिया रोड, छपवा चौक सुगौली थाना में चेक पोस्ट बनाये गये हैं. चेकपोस्टों की जो सूची बनायी गयी है, उसके अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले की प्रवेश स्थलों पर फोकस किया गया है. यानी पश्चिमी चंपारण बेतिया के जिला बॉर्डर,बेतिया नेपाल अंतरराष्ट्रीय बोर्डर,गोपालगंज बोर्डर,मुजफ्फरपुर व शिवहर बॉर्डर को शामिल किया गया है. इसके अतिरिक्त विधान सभावार 39 और चेकपोस्ट होंगे. इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. विधान सभा क्षेत्रों की सीमाओं पर नजर रखी जाएगी. किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं,मिले,इसका खास ख्याल रखा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version