तालीमी मरकज चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी,50 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक

तालीमी मरकज चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी होने पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कड़ी नाराजगी जतायी है और 50 प्रधानाध्यापकों के वतन पर रोक लगाने व उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:10 PM
an image

मोतिहारी.तालीमी मरकज चयन प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी होने पर डीएम सौरभ जोरवाल ने कड़ी नाराजगी जतायी है और 50 प्रधानाध्यापकों के वतन पर रोक लगाने व उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा सेवक तालीमी मरकज चयन प्रक्रिया को ले आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है. पाया कि कुल 132 केंदों पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी जिसमें कुल 84 केंद्र पर ही निर्धारित समयानुसार चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर चयन से संबंधित अभिलेख कार्यालय को उपलब्ध कराया गया.अभिलेखों के अवलोकन में पाया गया कि कुल 34 चयन केंद्र पर ही चयन प्रक्रिया नियम संगत हुआ है, जबकि कुल 50 केंद्र में भारी त्रुटि पायी गयी. साथ ही 48 चयन केंद्र जहां समय सारणी का पालन नहीं किया गया.मामलें को गंभीरता से लेते हुए उन केन्द्रों के अधीन आने वाले प्रधानाध्यपकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.कहा कि 50 केन्द्रों पर चयन में विभागीय नियमों का पालन नहीं किया गया है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version