Motihari News : गांधी संग्रहालय परिसर के अतिथि गृह निर्माण में अनियमितता, जांच के लिए टीम गठित

शहर के गांधी संग्रहालय परिसर के अतिथि गृह निर्माण में हुई अनियमितता को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:56 PM

मोतिहारी. शहर के गांधी संग्रहालय परिसर के अतिथि गृह निर्माण में हुई अनियमितता को डीएम सौरभ जोरवाल ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित की है. अपर समाहर्ता के नेतृत्व में बनी टीम अतिथि गृह भवन निर्माण से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच करेगी और तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन देगी. टीम में अपर समाहर्ता के अलावा सदर एसडीओ,वरीय उपसमाहर्ता व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल किया गया है. गांधी संग्रहालय परिसर में अतिथि गृह एवं सभागार के संरचना में गुणवतापूर्ण सामग्रियों का प्रयोग नहीं किये जाने के कारण निर्माण होने के कुछ दिन बाद ही दीवार में दरार, दरवाजे एवं खिड़कियों की जर्जर स्थिति को देखने को मिली. चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष की स्मृति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संग्रहालय परिसर में भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया जिसका निर्माण कार्य बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम, लिमिटेड के द्वारा कराया गया. भवन पूरी तरह से जर्जर हालत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version