देश के लिए शहीद होना गौरव की बात : एसपी

पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार सुबह एसपी कार्यालय परिसर शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:26 PM
an image

मोतिहारी.पुलिस संस्मरण दिवस पर सोमवार सुबह एसपी कार्यालय परिसर शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. कर्तव्य के दौरान जान गंवाने वाले वीर शहीदों को याद किया गया. एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन कर शहीद वीर जवानों को याद किया. एसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है. हालांकि उनकी की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता. इस संस्मरण दिवस के दौरान उन्होंने शहीदों को सलामी भी दी. उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ के अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गये थे. तब से 21 अक्तूबिर को पुलिस संस्मरण दिवस पर मनाया जाता है. इस दौरान पिछले एक साल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है. मौके पर सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, पुलिस लाइन के डीएसपी चितरंजन ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी शिप्रा राजपुत, यातायात डीएसपी अभिषेक कुमार, मुख्यालय डीएसपी दुर्गा शक्ति, नगर इंस्पेक्टर विजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार, टेक्निकल सेल के प्रभारी मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version