कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा को आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन होने का गौरव प्राप्त है- राधामोहन सिंह
शहर के रिसोर्ट में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
मोतिहारी. शहर के रिसोर्ट में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने की. वहीं, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज भाजपा को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन होने का गौरव प्राप्त है. भाजपा में कोई नेता नहीं, बल्कि सभी कार्यकर्ता होते हैं. पार्टी में मोदी भी एक कार्यकर्ता की भांति काम करते हैं. उनसे प्रेरणा लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मूल मंत्र के साथ गांव, गलियारों, मोहल्लों में लोगों की सेवा में जुटे हुए रहते हैं. जिसका प्रगटीकरण इस चुनाव में देखने को मिला. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की बदौलत ही यह चुनाव एक सुखद परिणाम दिया और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार गरीब, बंचित, महिला, किसान व युवाओं की सेवा करने की शपथ ली. . कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत की आज वैश्विक स्तर पर एक अलग पहचान बनी है. भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में मजबूती के साथ खड़ा है. जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. उन्होंने इस जीत का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता अब विधानसभा चुनाव में जुट जाएं. अपने अपने क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद कहे तथा यह देखे कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई परिवार वंचित तो नहीं है. मौके पर मंत्री गन्ना उद्योग विभाग, बिहार सरकार कृष्णनंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है