एक एटीएम से चोरी में सिर्फ दस मिनट लगाते थे बदमाश
अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के छह बदमाशों का झारखंड से लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में नेटवर्क फैला हुआ है.
मोतिहारी.कोटवा के मच्छरगांवा नवादा से गिरफ्तार अंतरराज्यीय एटीएम कटिंग गिरोह के छह बदमाशों का झारखंड से लेकर बिहार के विभिन्न जिलों में नेटवर्क फैला हुआ है. यह गिरोह हजारीबाग व मुजफ्फरपुर में एटीएम कटिंग कर कैश की चोरी तो की ही है, बेतिया में भी इसी गिरोह ने एटीएम काटकर पैसों की चोरी की थी. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष इसका खुलासा किया है. सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला राजेश कुमार, शिवहर का का मो. सत्तार, सीतामढ़ी का दशरथ महतो, बेतिया का ओमप्रकाश कुमार, बबलु साह व मोतिहारी का फुल मोहम्मद शामिल है. बदमाशों के पास से एक किलो चरस, पांच मोबाइल, एक जैमर, स्प्रे पेंट का डब्बा, टार्च, चार्जर, सलाई रींच, पेचकस, ब्लेड, गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर, खंती, लोहे का रॉड, तार कटाने वाला कटर, गैस कटर पाइप, गैस मीटर, गमछा व चादर बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात मच्छरगांवा नवाद में एसबीआई के एटीएम की सुरक्ष में चौकीदार तैनात थे. इस दौरान एक कार उनके पास आकर रूकी. कार सवार लोगों ने संग्रामपुर जाने का रास्ता पूछा. चौकीदार ने उन्हें रास्ता बताया. थोड़ी देर बाद वह कार फिर वापस लौट एटीएम के पास रूका. चौकीदार ने संदेह होने पर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर कार सवार छह संदिग्धों का पकड़ लिया. कार की तलाशी ली गयी तो कई आपत्तिनजक समान बरामद हुआ. पूछताछ करने पर यह बात बदमाशों ने एटीएम काट कैश चोरी की बात स्वीकारी. यह भी बताया कि मोतिहारी में पहली बार एटीएम से कैश चोरी करने आये थे. इससे पहले झारखंड के हजारीबाग, बिहार के मुजफ्फरपुर व बेतिया में एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. सदर एएसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी की सूचना हजारीबाग, मुजफ्फरपुर व बेतिया पुलिस को दे दी गयी है. छापेमारी में सदर एएसपी शिखर चौधरी, सदर डीएसपी 2 जितेश कुमार पाण्डेय, कोटवा थानाध्यक्ष रामरूप राय, दारोगा हरेश कुमार शर्मा, ज्योति कुमारी, सुरज कुमार अंकित कुमार, जमादार हरेंद्र राय, चौकीदार रूपलाल राय, विजय महतो, चालक जय कुमार उपाध्याय के अलावा जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मी व चौकीदार को पुरस्कृत किया जायेगा.
गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी हजारीबाग के राजेश कुमार पर हजारीबाग बराही थाने में एटीएम चोरी, टांटी झरिया में चोरी, उत्तर प्रदेश जलालाबाद में मारपीट,लिलुआ थाना में एटीएम चोरी, जिसमे जेल भी गया है. शिवहर के मो सत्तार पर तरियानी थाना में हत्या, बेतिया के बबलु पर लौरिया थाना में मारपीट, सीतामढी के दशरथ पर झारखंड के बरही में एटीएम चोरी, टाटी झरिया में चोरी, हिंसुआ में मारपीट, बेतिया के ओमप्रकाश पर कोलकत्ता में एनडीपीएस एक्ट, जिसमें जेल भी जा चुका है.मोतिहारी के फुल मोहम्मद पर नगर थाना में मारपीट का मामला दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है