मोतिहारी. शहीद जगदेव प्रसाद पिछड़ों, दलितों व शोषितों की आवाज थे. उनके द्वारा दी गयी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उक्त बातें जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शहीद जगदेव प्रसाद के सम्मान में आयोजित शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कही. कहा कि जगदेव बाबू की लोकप्रियता समाज के सभी वर्गों व धर्म के लोगों के बीच थी. समाज व राष्ट्र की बेहतरी के लिए उनके द्वारा उठाया गया कदम हमेशा याद किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने जगदेव बाबू के आदर्शों पर चर्चा की. अध्यक्षता जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव बबन कुशवाहा ने की. मौके पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, बीस सूत्री सदस्य ब्रजेश श्रीवास्तव, शकील अंसारी, भुवन पटेल, दीपक पटेल, प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, विनय कुशवाहा, कुणाल पटेल, कश्यप कुमार कुशवाहा जीतन पटेल, बबू श्रीवास्तव, रंजन सिंह कुशवाहा, संजय सिंह, अजय पटेल, श्याम कांत कुशवाहा, चुन्नू मिश्रा, जितेंद्र साहनी, नीरज सिंह आदि मौजूद थे. इस दौरान सबों ने जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें शिद्दत से याद किया. वंचितों एवं शोषितों का मसीहा थे शहीद जगदेव प्रसाद छौड़ादानो.प्रखंड क्षेत्र के नरउल-बथुअहिंया गांव स्थित संत कबीर नगर में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहीद जगदेव प्रसाद के 50 वें शहादत दिवस सह पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर एनडीए के कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहे. आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम स्थल पर निर्मित शहीद जगदेव प्रसाद, गौतम बुद्ध और डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई. इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व बिहार सरकार में पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने आगत अतिथियों को माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने की. जबकि संचालन जिला जदयू नेता अमरेन्द्र सिंह ने किया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते केन्द्रीय राज्यमंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने शहीद जगदेव प्रसाद को वंचितों एवं शोषितों का मसीहा बताया. उन्होंने कहा कि, जगदेव बाबू शोषितों एवं वंचितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहे. एनडीए की सरकार उनके सपनों को साकार करने के लिए दिन रात काम कर रही है. भारत की सरकार ने सबका साथ सबका विकास को साकार रूप देने के लिए तथा बिहार के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया है. जिसे लेकर विरोधियों को परेशानी हो रही है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इस आयोजन के लिए आयोजक श्री कुशवाहा को बधाई दी और जगदेव प्रसाद के कार्यों की पूरी-पूरी प्रशंसा की. कहा कि नीतीश कुमार की सरकार उनके सपनों को साकार करने में लगी है. कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार, केसरिया विधायिका शालिनी मिश्रा, नेपाल के सांसद सह पूर्व राजदूत बाल शेखर मिश्रा, भुवन पटेल, अशोक पाण्डेय, दीपक पटेल, विशाल कुमार साह, ब्रजेश कुशवाहा, पूर्व राज्यमंत्री श्याम बिहारी प्रसाद आदि मुख्य हैं. मौके पर नेपाल के विधायक मनोज कुमार, श्याम पटेल, मदन पटेल, बौध धर्म के संत तथा बड़ी संख्या में आस-पास के विभिन्न गांवों से आये लोग मौजूद थे. ,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है