Motihari News : शोषितों व वंचितों की आवाज थे जगदेव बाबू : किरण कुशवाहा

शहीद जगदेव चौक का नाम दिया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जगदेव बाबू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व फूलमाला पहना कर उन्हें याद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 11:04 PM

चकिया. स्थानीय केसरिया रोड बाजार समिति गेट के समीप रविवार एक समारोह आयोजित कर शहीद जगदेव विचार मंच के कार्यकर्ताओ ने उनके स्थापित प्रतिमा के क्षेत्र को शहीद जगदेव चौक का नाम दिया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जगदेव बाबू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व फूलमाला पहना कर उन्हें याद किया. मंच के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू का सपना था कि सौ में नब्बे शोषित है उस नब्बे शोषित का कल्याण हो. चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो या सरकारी नौकरी या राजनीतिक भागीदारी. वही जिला परिषद 54 मधुबन क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यता किरण कुशवाहा ने कहा कि बिना एकता के समाज कुछ नहीं करता, किसी भी क्षेत्र में कामयाबी को लेकर संगठित रहना जरुरी है. कार्यक्रम को राजेंद्र कुशवाहा, बिपिन कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में श्याम सुंदर कुशवाहा, पूर्व उप प्रमुख नंदू यादव, विजय कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र कुशवाहा, भूषण कुशवाहा, शंकर कुशवाहा, लालबाबू प्रसाद कुशवाहा, रामजतन प्रसाद, केदार प्रसाद कुशवाहा, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, हरदेव प्रसाद, कृतनारायण प्रसाद, भरत प्रसाद, कृष्णनंदन प्रसाद, राजीव कुशवाहा, ब्रह्मदेव प्रसाद, राजेश कुशवाहा, प्रमोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version