इलाज के दौरान मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने रोड को किया जाम
भोपतपुर थाना क्षेत्र के पुरानीडीह गांव निवासी शिवपूजन भगत की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को बाझिया बाजार रोड को जाम कर दिया.
कोटवा. भोपतपुर थाना क्षेत्र के पुरानीडीह गांव निवासी शिवपूजन भगत की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को बाझिया बाजार रोड को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. जिसके बाद जाम समाप्त हो सका. यहां बता दें कि पिछले 15 दिनों पूर्व बाइक की ठोकर से शिवपूजन भगत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके पुत्र अकलू कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसमे आरोप लगाया था कि 23 अक्टूबर की शाम शौच करने गए उसके पिता को लापरवाह गति से चला रहे बाइक से ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही शिवपूजन भगत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक भोपतपुर दक्षिणी चौबे टोला निवासी कुंदन पासवान की पहचान की गई. वही घायल को इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को इलाज के क्रम में मौत हो गई. सदार डीएसपी 2 जितेश कुमार पांडे ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है