देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में जानकी जन्मोत्सव

जनक दुलारी माता सीता के अवतरण दिवस भक्ति भाव के साथ जय श्री राम, जय सियाराम, सीताराम जयघोष के साथ देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में जानकी जन्मोत्सव मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 10:16 PM

मोतिहारी. जनक दुलारी माता सीता के अवतरण दिवस भक्ति भाव के साथ जय श्री राम, जय सियाराम, सीताराम जयघोष के साथ देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम में जानकी जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं राम दरबार का फूलों से श्रृंगार किया गया था, जिसका भक्तों का दर्शन कराया गया. इसके साथ ही प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम संयोजक अशोक कुमार ने बताया कि माता सीता राजा जनक की पुत्री थी. इसलिए उनको जानकी के नाम से जाना जाता है. माता सीता अपने त्याग एवं समर्पण के लिए पूजनीय है. वहीं विनोद जालान ने उपस्थित भक्तों को बताया कि वैशाख मास के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि को सीता नवमी जानकी जयंती के दिन भगवान राम माता सीता की उपासना करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं. इस शुभ दिन माता सीता की पूजा प्रभु श्री राम के साथ जो भी भक्त पूजन करते हैं तो भगवान श्री हरि विष्णु मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के सह सचिव राम भजन, अजय कुमार, कन्हैया प्रसाद, अधिवक्ता राजीव कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, रविंद्र कुमार, पप्पू कुमार, विक्की कुमार, रंजीत कुमार, सरोज गुप्ता, शकुंतला देवी सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष भक्त उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version