गरीबों, वंचितों व शोषितों के मसीहा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर

जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों, वंचितों व शोषितों के मसीहा थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार व देश की भलाई के लिए कई अहम काम किये, जिसे जनता हमेशा याद करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:27 PM

मोतिहारी.जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों, वंचितों व शोषितों के मसीहा थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में बिहार व देश की भलाई के लिए कई अहम काम किये, जिसे जनता हमेशा याद करेगी. जिला जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय कर्पूरी सभागार छोटा बरियारपुर में जिला जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें वक्ताओं ने कही. जदयू नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की. अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने की. मौके पर पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, श्याम बिहारी प्रसाद, प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद, दीपक पटेल, ब्रजेश श्रीवास्तव, अमरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सहनी,वसील अहमद खान, जिला जदयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, डॉ खुर्शीद अजीज संजय सिंह,बृजमोहन गुप्ता,जितन पटेल, अमरनाथ प्रसाद अधिवक्ता, दिनेश पासवान,धीरज चन्द्रवंशी, अरूण सिंह, राजीव सिंह,चुन्नू मिश्रा, जितेन्द्र कुमार सिंह, राजेश सिंह, राहुल कुमार पटेल, कलावती देवी, रेखा देवी, सुमन कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह,सोनी देवी, इन्द्रू देवी, सुधी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे. इधर अतिपिछड़ा वर्ग संघर्ष मुक्ति मोर्चा द्वारा नगर थाना के चौक के पास कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा के पास जयंती मनायी गयी. वक्ताओं ने जननायक के आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें समाजवाद का पूर्वज बताया. अध्यक्षता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजकिशोर ठाकुर ने की, जबकि मौके पर एमएलसी डॉ. खालिद अनवर,पूर्व मंत्री विरेन्द्र कुशवाहा ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया. अतिथियों का स्वागत अमरेन्द्र सिंह ने किया,जबकि संचालन अरुण पासवान ने किया. मौके पर जदयू नेता वसील अहमद खान,अशोक कुमार हाजरा,राजीव रंजन प्रसाद,रामयाण कुंअर व छोटू कुंअर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version